गिरिडीह : जिला जल संरक्षण में बेहतरीन कार्यों के लिए “द इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड” से सम्मानित हुआ है। देशभर से 450 से अधिक आवेदनों में से चुने गए गिरिडीह को जल प्रबंधन में पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के लिए सराहा गया। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह की अध्यक्षता वाली जूरी ने गहन मूल्यांकन के बाद इस उपलब्धि को मान्यता दी।
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने पुरस्कार प्रदान करते हुए जिले के प्रयासों की सराहना की। गिरिडीह की इस सफलता ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता और समर्पण की मिसाल पेश की है।



