गिरिडीह : शीतलपुर के उसरी नदी तट पर स्थित श्री दशमहाविद्या मंदिर में आयोजित 29वें वार्षिक काली पूजा महोत्सव का समापन मंगलवार को हवन, कन्या पूजन और भव्य भंडारे के साथ हुआ। चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ, देवी जागरण और आरती में भाग लिया।
बाहर से आए कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। समापन के अवसर पर बनारस से आए विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन का श्रेय कन्हैया लाल विश्वकर्मा और उनके परिवार को जाता है, जिन्होंने इस भव्य उत्सव को संपन्न कराया।



