गिरिडीह : कार्मेल स्कूल में सोमवार को इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने महिला दिवस सप्ताह के तहत “लीगल अवेयरनेस टॉक” का आयोजन किया। प्राथमिक विंग की शिक्षिकाओं के लिए यह सत्र आयोजित था। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अर्चना कुमारी ने महिलाओं के अधिकारों और उनके कानूनी पहलुओं पर एक जागरूक किया गया। उन्होंने शिक्षिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए उन्हें सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।
वहीं दूसरी प्रोजेक्ट “महिला एवं नवजात स्वास्थ्य जागरूकता सत्र” का आयोजन सहयोग अस्पताल में किया। इस अवसर पर डॉ. शीला वर्मा ने लगभग 150 महिलाओं एवं 15 बच्चों को गर्भवती महिलाओं की देखभाल और नवजात शिशु स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और सही समय पर चिकित्सीय सलाह लेने पर विशेष जोर दिया। बच्चों के बीच बिस्कुट और गर्भवती महिलाओं के बीच संतरे का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सोनाली तारवे, सचिव राखी झुनझुनवाला, PDC पूनम सहाय, कोषाध्यक्ष स्मृति, संपादक दीप्ति, संगीता सिन्हा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



