गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 4 मार्च को होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार शाम 6 बजे नगर विकास मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू ने झंडा मैदान का निरीक्षण किया, जहां एसडीपीओ जितवाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व झामुमो नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम स्थल को आकर्षक लाइटिंग और तोरण द्वार से सजाया गया है, अतिथियों और जनता के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मंत्री सोनू ने बताया कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री, गांडेय विधायक समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।



