गिरिडीह : शीतलपुर में स्थित श्री दशमहाविद्या मंदिर में चल रहे चार दिवसीय पूजा पाठ के तीसरे दिन सोमवार को कई तरह के अनुष्ठान संपन्न हुआ। वाराणसी से आए पंडितों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। बताया गया कि 29 वा चतुर्थ दिवसीय पूजा पाठ कार्यक्रम की शुरुआत 1 मार्च से प्रारंभ हुआ है। पूजा की समाप्ति चार फरवरी को हवन और महा भंडारा के साथ होगा। इसको लेकर मंदिर की साज सज्जा देखने लायक बन रही है।
बड़े ही आकर्षक और खूबसूरत तरीके से मंदिर को सजाया गया है। कन्हैया लाल और अन्य विश्वकर्मा परिवार की ओर से पूजा का आयोजन किया गया है। इस बाबत उमेश विश्वकर्मा ने बताया कि पूजा के तीसरे दिन पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा करवाया गया। कहा कि आज रात्रि में देवी जागरण का भी आयोजन किया गया है। 4 मार्च को कन्या पूजन हवन महा भंडारा का आयोजन के साथ इसकी समाप्ति होगी। इन्होंने गिरिडीह वासियों से मंदिर पहुंचने की अपील की है।



