गिरिडीह : झारखंड स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. सी. के. शाही ने शनिवार को गिरिडीह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और सिविल सर्जन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
अस्पतालों में जांच के लिए आधुनिक उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 10 लाख तक की सहायता मिलने की जानकारी दी। साथ ही, डायरिया, डेंगू और एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता बरतने की अपील की। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा समेत अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



