गिरिडीह : झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ की बैठक में अध्यक्ष चयन को लेकर विवाद गहरा गया। गिरिडीह की पोषण सखी प्रमिला कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने बिना अन्य जिलों की सहमति के खुद को प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया, जिसे लेकर 6 जिलों की पोषण सखियों ने कड़ा विरोध जताया।
पूर्व अध्यक्ष अंजनी कुमारी ने इसे पूरी तरह अवैध बताते हुए बैठक की पुनः आयोजन और सर्वसम्मति से चयन की मांग की। पोषण सखियों ने आरोप लगाया कि प्रमिला कुमारी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए जबरन पद ग्रहण करना चाहती हैं, जिसे वे स्वीकार नहीं करेंगी।



