गिरिडीह : डुमरी थाना क्षेत्र के ग्राम जामतारा में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी दिलखुश अंसारी (उम्र 50 वर्ष) को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अन्य सहयोगियों के नाम भी उजागर किए। आरोपी के निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त औजार और ₹8,000 नकद बरामद किए गए। दिलखुश अंसारी पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से चोरी के मामले का पर्दाफाश हुआ, जिससे क्षेत्र में राहत का माहौल है।



