गिरिडीह : पचंबा रोड के बोडो स्थित जीडी बगेड़िया स्कूल ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें सत्र 2024-26 के नए छात्रों का स्वागत किया गया। पहली बार नर्सिंग ड्रेस पहनाकर उन्हें सेवा और समर्पण की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत और विशिष्ट अतिथि इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रश्मि गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नर्सिंग स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर किरण ने बताया कि तीन साल के कोर्स के बाद ये छात्राएं कुशल नर्स बनेंगी। यह चौथा बैच है, जिसे तीन महीने की पढ़ाई पूरी करने के बाद शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल कुशवाहा, अस्पताल प्रबंधक सिस्टर रजनी, अकाउंटेंट सिस्टर अनुराधा सहित स्कूल और अस्पताल के डॉक्टर, नर्सें और छात्राएं भी मौजूद रहीं।



