Aba News

जमुआ में ज़मीन विवाद: थाना प्रभारी की तत्परता से रुका निर्माण कार्य, सामान जब्त

गिरिडीह : जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चितरडीह गांव में ज़मीन विवाद को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया। नकुल हजाम ने आरोप लगाया कि बासुदेव ठाकुर और उनके सहयोगी हथियारों के साथ उनकी ज़मीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिससे निर्माणकर्ता और मजदूर भाग खड़े हुए। पुलिस ने निर्माण सामग्री जैसे कड़ाही, धामा, और कुदाल को जब्त कर लिया। मामले की अगली सुनवाई 1 मार्च 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें