बिरनी/ गिरीडीह : बिरनी प्रखण्ड के तेतरिया सलैडीह पंचायत के फतेपुर गाँव में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी।
विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए, जिनमें 52 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में कराया गया। पीड़ित मुस्लिम अंसारी ने अब्बास अंसारी, अनवर अंसारी, अलीजान अंसारी, बबलू अंसारी, कुर्बान अंसारी और अजहरुद्दीन अंसारी पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



