गिरिडीह : अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस की कड़ी मुहिम जारी है। देर रात एसपी को मिली गुप्त सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस ने ओपनकास्ट इलाके के जंगल से अवैध कोयला लदी पिकअप वैन जब्त की, हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। कुछ दिन पहले भी अवैध कोयला लदे मिनी ट्रक की जब्ती हुई थी। पुलिस अब तस्करों की तलाश में जुटी है और इस कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाई की तैयारी कर रही है।



