गिरिडीह : बरमसिया रोड के साईं मंदिर कैंपस में स्थित साईं दीप स्टोर में ऑनलाइन मंगाए गए टॉफी बॉक्स से पत्थर निकलने का मामला सामने आया है। दुकान संचालक संदीप कुमार ने जिओमार्ट से ₹470 का टॉफी बॉक्स ऑर्डर किया था, लेकिन खोलने पर उसमें पत्थर निकला।
जब संदीप ने डिलीवरी बॉय को बुलाकर पैसे लौटाने की मांग की, तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और हाथापाई की। संदीप का आरोप है कि कंपनी की नहीं, बल्कि डिलीवरी बॉय की लापरवाही से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन शॉपिंग में सतर्कता बरतने की अपील की है।



