गिरिडीह : समाहरणालय में अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी विभागों को कौशल विकास के लिए कार्य योजना बनाने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया गया। जिले में मौजूद कारखानों, अस्पतालों, मॉल और होटल व्यवसायों को कुशल कर्मियों की जरूरत को देखते हुए स्थानीय प्रशिक्षण केन्द्रों से संपर्क करने का आह्वान किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री सारथी योजना, सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना, और अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिससे युवाओं को सिलाई, कंप्यूटर, हेल्थकेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स, कंस्ट्रक्शन और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के नए अवसर मिल सकें।



