गिरिडीह : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नारायणपुर गांव के दीपक मुर्मु, समीर वास्के (32), कुलदीप टुडू (22) और सोतराबाद गांव के अमरेश हांसदा (30) व अरविंद हेंब्रम (28) शामिल हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवरी ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।



