बेंगाबाद प्रखंड : बलगो (सोनबाद) में 11 हजार वोल्ट के बिजली तार गिरने से झुलसे 11 वर्षीय हसनैन अंसारी का हाल जानने पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर बिजली विभाग से इलाज और भरण-पोषण की पूरी जिम्मेदारी उठाने की मांग की।
यादव ने स्थानीय विधायक, सांसद और बिजली विभाग के अधिकारियों को भी इस मामले में जवाबदेह ठहराने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की जा रही है। यदि पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा नहीं मिला, तो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।



