गिरिडीह : पूर्णानगर पंचायत सचिवालय सभागार में मंगलवार को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोग्राम (GPDP) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया मीना देवी ने की, जिसमें मनरेगा, 15वीं वित्त आयोग, पीएम आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई।
पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण साव ने बताया कि बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और योजनाओं को धरातल पर उतारने तथा योग्य लाभुकों तक उनका लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में पंचायत सचिव उदय भारती, रोजगार सेविका बबीता देवी, जेएसएलपीएस की फेसिलिटेटर रूना देवी, पंचायत समिति सदस्या खुशबू देवी, उप मुखिया सुनील साव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



