गिरिडीह : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह दौरे पर पहुंचीं, जहां उन्होंने परिसदन भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के मैट्रिक पेपर लीक मामले पर कड़ी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि लगातार पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सरकार से बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि इस मामले में गंभीरता दिखाने की जरूरत है।



