बेंगाबाद : प्रखंड के एन एच114 ए पर स्थित बारासोली मोड़ से लेकर गमतरीया तक सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है। पिछले करीब डेढ़ दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस सड़क की मरम्मत नहीं होने से मार्ग में बोल्डर निकल आए है। गांडेय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस मार्ग में प्रतिदिन सैकड़ो गाड़ियों की आवाजाही होती रहती है। छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग को बायपास मार्ग उपलब्ध कराने वाले इस सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है।
करीब बीस हजार से अधिक की आबादी को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले इस सड़क की स्थिति पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। सड़क मरम्मती की मांग को लेकर मंगलवार को केदुआगड़ा गांव के ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। कहा कि यहां के विधायक सत्ताधारी दल का होने के बाद भी इस सड़क पर ध्यान नहीं दे रही है। चुनाव जीतने के बाद सांसद का ध्यान भी इस ओर नहीं है। यहां के दोनों जनप्रतिनिधि महिला होने के बाद भी इस क्षेत्र की महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़क पर ध्यान नहीं दे रही है।
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और सांसद से तत्काल इस सड़क के निर्माण की मांग की है।



