गिरिडीह : बुलाकी रोड स्थित बी.एन.एस.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग) में 25 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने शिव-पार्वती की वेशभूषा में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए और पारंपरिक परिधानों में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेश सिंह की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पी. हाज़रा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक जागरूकता और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देते हैं, जो उनके समग्र विकास में सहायक होता है।



