गिरिडीह : स्टेशन रोड स्थित शकील मार्केट में रविवार शाम को रॉयल कुर्ता कलेक्शन का शुभारंभ हुआ। जेएमएम के युवा नेता बैरिस्टर फरदीन अहमद और जेएमएम नेता नौशाद अहमद चांद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
नेताद्वय ने कहा कि रॉयल कुर्ता कलेक्शन से गिरिडीहवासियों को बेहतरीन और ट्रेंडी परिधान खरीदने का नया विकल्प मिलेगा। दुकान के मालिक ने बताया कि यहां किफायती कीमतों पर शानदार कुर्तों की रेंज उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहकों में खासा उत्साह देखा गया।



