गिरिडीह : बरमसिया रोड स्थित साईं सेवा आश्रम में रविवार को 3 बजे से आगामी होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सेवादारों और कार्यकर्ताओं के बीच एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आश्रम के संस्थापक दी चंद्र किरण रेड्डी ने किया। इस मौके पर बताया गया कि इस साल साईं सेवा आश्रम का 15 वा वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर चार दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस अनुष्ठान कार्यक्रम के दौरान एक अलौकिक एवं अद्भुत रूप से प्राकृतिक वातावरण से सुसज्जित मंदिर में मां वैष्णो देवी एवं उनके तीन पिंडी स्वरूपों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में निर्मित भगवान गणेश एवं महामृत्युंजय जी के श्री विग्रह की की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
इस बाबत डी चंद्रकिरण रेड्डी ने बताया कि अनुष्ठान के पहले दिन 5 मार्च को कलश यात्रा निकाली जाएगी। वेदी पूजन और अन्य पूजन का विधि विधान होगा। 7 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा होगा। वही कार्यक्रम के अंतिम दिन 8 मार्च को अपराह्न 4:00 से आध्यात्मिक प्रवचन आचार्य द्वारा और संध्या में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इन्होंने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस दिव्य कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।



