Aba News

अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन, लाठीचार्ज और गिरफ्तारी पर जताया विरोध

गिरिडीह : झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। इस दौरान अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता ज्ञापन देने गए थे, लेकिन उन पर लाठीचार्ज किया गया और प्रदेश सहमंत्री ऋतुराज सहदेव, सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

अभाविप नेताओं ने सरकार पर छात्रों की आवाज़ दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद बल प्रयोग करना लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस प्रदर्शन में जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, अनीश रॉय, शुभम तांती, गुलशन यादव, ओम कुमार, अंकुश सिंह, अंकित कुमार, महेश यादव, मुन्ना पंडित, अमित कुमार, रौनक कुमार, कृष्ण कुमार, कुंदन कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें