गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर बड़कीटांड़ के समीप शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय प्रियांशु सिंह (ताराटांड़ निवासी) और 15 वर्षीय मुरारी सिंह (पालगंज, पीरटांड़ निवासी) के रूप में हुई।
दोनों रिश्ते में मामेरा और फुफेरा भाई थे और दसवीं बोर्ड परीक्षा दे रहे थे। घटना तब हुई जब परीक्षा न होने के कारण दोनों पालगंज गए थे और वापसी के दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां दुःख का माहौल बना रहा और परिवार के लोग गमगीन नजर आए।



