गिरिडीह : वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह की शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौ:त हो गई। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलडीहा के पास ट्रक का टायर फटने से सड़क पर पड़ा पत्थर हवा के दबाव से उछलकर उनके सीने में जा लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सिंह पूर्व में कांग्रेस के बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष रह चुके थे। उनकी मौत की खबर सुनकर कई कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंचे और शोक जताया।



