गिरिडीह : मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले 20 फरवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि थी, लेकिन अब छात्र 28 फरवरी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि सीबीएसई या झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मान्यता प्राप्त स्कूलों के आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। स्कूल में आधुनिक सुविधाएं, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, 24 घंटे सौर ऊर्जा व अन्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। आरक्षित वर्गों के लिए विशेष सीटें उपलब्ध हैं और प्रखंड पदाधिकारी द्वारा जारी जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बाद में जमा किया जा सकता है। विद्यालय में खेलकूद, क्विज, करियर काउंसलिंग, पेंटिंग और वाद-विवाद जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।



