गिरिडीह : रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के गवर्नर आरटीएन बिपिन चाचान ने अपने आधिकारिक दौरे के तहत रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने नवजीवन नर्सिंग होम में मुफ्त सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन शिविर का उद्घाटन किया, जहां 11-18 आयु वर्ग की लड़कियों को निःशुल्क टीके दिए जाएंगे।
शाम को आयोजित बैठक में नए रोटेरियन सदस्य सुमन और सुब्रीता को क्लब में शामिल किया गया। इस दौरान नवजीवन नर्सिंग होम की निदेशक रोटेरियन स्वाति बागरिया और उनकी टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीजी बिपिन चाचान, प्रथम महिला रोटेरियन शिल्पी चाचान, आरडी रोटेरियन देवेन्द्र सिंह, एजी जोन 7 रोटेरियन संतोष अग्रवाल सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।



