गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चाइना मोड़ पर दबंगई का मामला सामने आया है, जहां काम से लौट रहे युवक से मारपीट कर 20,500 रुपए लूट लिए गए। पीड़ित सिमरियाधोड़ा निवासी मो. ताज हुसैन ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर उनके सिर पर थम्सअप की बोतल से वार किया और पैसे छीन लिए।
उन्होंने कहा कि हमलावरों से उनकी कोई जान-पहचान या विवाद नहीं था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।



