गिरिडीह : फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले बैंक ऑफ इंडिया कर्मियों ने कोर्ट रोड स्थित मुख्य कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आगामी 24 और 25 फरवरी को प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
फेडरेशन के सदस्यों ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र में सुधार, सभी संवर्गों में समुचित बहाली और द्विपक्षीय समझौतों के उल्लंघन को लेकर बैंक प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ यह आंदोलन किया जा रहा है। मांगों पर ठोस पहल नहीं होने के कारण कर्मचारियों को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा है। प्रदर्शन के दौरान सुरेन्द्र कुमार दास, शहबाज आलम, दीपक कुमार, गौरव भारद्वाज, आकांक्षा, चांदनी, शैलेन्द्र, आशीष, धुर्व, अविनाश, शिव शंकर, दीपिका समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।



