गिरिडीह : जैसे जैसे फरवरी माह समाप्ति की ओर पहुंच रहा है वैसे वैसे ठंड भी समाप्ति की ओर है। इसी बीच गुरुवार को हुई जमकर बारिश ने दूर भाग रही ठंड को पुनः वापस बुला लिया है। सुबह हुई बारिश से जहां सुख रही जमीन को ठंडक मिली थी वहीं शाम के करीब 5:00 बजे भी जमकर बारिश हो गई। इस बारिश से ईंट व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है।
जबकि किसानों को इससे काफी लाभ पहुंचा है। बेमौसम हुई इस बारिश से गेहूं की फसल को काफी लाभ पहुंचा है। इसके अलावे जेठुआ की फसलों को भी इससे लाभ मिलेगा। इस मूसलाधार बारिश ने सुख रहे नदी, तालाब और जोरिया में जान डाल दी है। इससे मरे हुए जल स्रोत जिंदा हो गए हैं। पशु पक्षियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इधर किसानों का कहना है अचानक हुई इस बारिश से उन्हें काफी लाभ हुआ है। इस बारिश से उनकी फसलों को काफी लाभ होगा।



