Aba News

गिरिडीह में अभाविप ने जैक अध्यक्ष का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन

गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) गिरिडीह इकाई ने दसवीं हिंदी और विज्ञान परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की जांच की मांग को लेकर टॉवर चौक पर जैक अध्यक्ष का पुतला दहन किया और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि पेपर लीक की घटनाएं झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं, जिससे विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव बढ़ता है और उनके परीक्षा परिणाम प्रभावित होते हैं।

वहीं, प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन ने झारखंड अधिविध परिषद (JAC) पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया और सीबीआई जांच की मांग की। अभाविप ने सरकार से मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जैक की कार्यप्रणाली में सुधार किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इस विरोध प्रदर्शन में मंटू मुर्मू, बबलू यादव, नीरज चौधरी, अनीश रॉय, रणवीर प्रजापति, अभिजीत सिंहा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें