गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समेत अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई।
उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने, पोषण ट्रैकर एप पर शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने और गर्भवती महिलाओं व बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य की समुचित देखभाल हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



