Aba News

रोटरी गिरिडीह के प्लास्टिक सर्जरी कैंप में 72 सफल सर्जरी

गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के छठे दिन तक 72 सफल सर्जरी पूरी कर ली गईं। इस विशेष चिकित्सा सेवा का नेतृत्व यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया, अमेरिका से आए डॉ. टॉम कैम्पर एवं डॉ. जनाथन ब्लैक ने किया, जिनके साथ 16 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने उत्कृष्ट योगदान दिया।

इस कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, कैंप संयोजक बिजय सिंह, सुभाष घोष, संतोष अग्रवाल, प्रमोद कुमार, राजेंद्र भारतिया, नवीन सेठी, विकास बगड़िया, अमित गुप्ता, राजेश जालान, राजन जैन, रोहित जैन, डॉ. विनय गुप्ता, पीयूष मुसद्दी, शरद रूंगटा, नरेंद्र सिंह, अमित तुलस्यान, प्रशांत बगड़िया, मनीष केडिया, सिद्धार्थ जैन, उत्तम दत्ता, सारंग केडिया, अभिषेक जैन, संजय शर्मा सहित रोटरी गिरिडीह के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

बर्थडे पार्टी, इंगेजमेंट, शादी, विवाह या सेमिनार के लिए संपर्क करें

जंगलपूरा नेचर्स रीस्ट्रीट,mob-6204267172,7488016643

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें