गिरिडीह : टुंडी रोड स्थित वनांचल कॉलेज के पास गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौ.त हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान अनीस अहमद (बोडो मोहनपुर) और शंकर साव (झगरी) के रूप में हुई। हादसा उस समय हुआ जब बालमुकुंद स्पंज फैक्ट्री से काम कर लौट रहे दोनों युवक की बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। इस टक्कर में चारों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। तभी गिरिडीह से धनबाद जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो घायलों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों के पास मिले मोबाइल नंबर से उनके परिवार वालों को सूचित किया गया। शव सुबह 9 बजे तक घटनास्थल पर पड़े थे, जिन्हें बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हिंदुस्तान मार्बल एंड टाइल्स
यहां सभी प्रकार के टाइल्स और मार्बल्स उपलब्ध हैं एवं बजाज फिनसर्व की भी सुविधा उपलब्ध है



