गिरिडीह : रोटरी क्लब का प्लास्टिक सर्जरी कैंप रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया से आए 19 डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का स्क्रीनिंग कर सर्जरी किया। इस कैंप वैसे मरीज जिनके शरीर के अंग जलने से प्राभावित हुए है या वैसे बच्चे जिसका होठ या तालू कटे है उनकी सर्जरी की गई। डॉक्टर टॉम वेंफर के नेतृत्व में दो दिनों में 14 मरीजों का सफल सर्जरी की गई।
इस शिविर में कुछ ऐसी लड़कियां भी शामिल हैं जिसके अंग आग में झुलसने से बेहद प्राभावित हुए है। इतना ही नही, ऑपरेशन के बाद टीम में शामिल डॉक्टर और नर्स उनके खास देखभाल में भी जुटी है। मौके पर डॉ टॉम वेंफर ने कहा कि गिरिडीह में इस तरह का सर्जरी करना बेहद चुनौती है। क्योंकि यहां संसाधनों का अभाव है।
कैंप में मोंगिया समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, सलूजा गोल्ड समूह के डायरेक्टर सतविंदर सिंह सलूजा, नवीन सेठी, अमित गुप्ता, विजय सिंह, मयंक राजगढ़िया, लखी गोरीसरिया, राजेंद्र बगेड़िया, डॉक्टर मोहम्मद आजाद, डॉक्टर एस के डोकानिया समेत कई रोटरी के सदस्यों की भूमिका रही।



