गिरिडीह :पावित्री हॉस्पिटल गिरिडीह की ओर से रविवार को बेगाबाद प्रखंड के में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ विकास और डॉ आफताब की देख रेख में आयोजित इस शिविर में करीब 150 रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। इसकी जानकारी देते हुए डॉ विकास ने कहा कि पावित्री हॉस्पिटल की ओर से आज स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मोतीलेदा गांव के विभिन्न टोले मोहल्ले से पहुंचे गरीब, असहाय और जरूरतमंद मरीजों का इलाज किया गया।
इलाज के दौरान सभी मरीजों को दवाइयां भी दी गई। शिविर में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित मरीज पहुंचे थे। इसके अलावे हड्डी रोग से पीड़ित मरीज भी पहुंचे थे। सभी मरीजों का इलाज कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। कहा कि पावित्री हॉस्पिटल की ओर से वैसे मरीज जो आर्थिक तंगी के शिकार हैं और अस्पताल पहुंच पाने में असमर्थ है उन्हें गांव में शिविर लगाकर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस शिविर में मौजूद मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा कि समय-समय पर इस तरह का शिविर का आयोजन होते रहने से गरीब ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।



