गिरिडीह : जिले के देवरी थाना क्षेत्र स्थित जलखरियोडीह गांव के पास बोलेरो और पल्सर बाइक के बीच भीषण टक्कर हुई। हादसे में बाइक सवार 18 वर्षीय गोलू राम की मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय राजा और 19 वर्षीय सिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और बोलेरो वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत करने में जुटा रहा।



