गिरिडीह : जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सदर अस्पताल से किया। MDA कार्यक्रम के तहत 25 फरवरी तक लक्षित 17.96 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर DEC व Albendazole की खुराक उपलब्ध कराई जा रही है। सहिया, सेविका व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएगी। उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि वे दवा अवश्य लें और गिरिडीह को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें।



