गिरिडीह : पवित्र तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन में दिगंबर जैन शाश्वत ट्रस्ट द्वारा मेगा कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जहां 195 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पांव, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर व अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
शिविर का उद्घाटन एसपी डॉ. विमल कुमार, एएसपी सुरजीत कुमार व एसडीपीओ जीत वाहन ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। एसपी डॉ. विमल कुमार ने ट्रस्ट के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब धार्मिक संस्थाएं जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आती हैं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलती है।



