गिरिडीह : बड़ा चौक स्थित जैन धर्मशाला में, 11 फरवरी को अखिल भारतीय समाजसेवी संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा विराट दिव्यांग कैंप का आयोजन किया जाएगा। परिषद के महासचिव अशोक जैन के अनुसार, यह 55वां दिव्यांग सेवा शिविर सुमत प्रसाद-बिमला देवी जैन की स्मृति में आयोजित हो रहा है। इस कैंप में दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर, पोलियोग्रस्त बच्चों के लिए कैलिपर्स, ऑर्थो शूज तथा श्रवणहीन बुजुर्गों के लिए श्रवणयंत्र प्रदान किए जाएंगे।
चयनित लाभार्थियों के लिए 2 मार्च को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। जैन समाज, गिरिडीह के मंत्री अजय सेठी (गुड्डू) ने बताया कि जरूरतमंद दिव्यांगजन आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं। तरुण मित्र परिषद पहले भी कई राज्यों में ऐसे शिविर आयोजित कर चुकी है।



