गिरिडीह : रविवार को विश्वकर्मा समाज की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जहां नगर विकास मंत्री सुद्विया कुमार सोनू ने समाज की एकता पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि समाज की इस एकजुटता ने उन्हें विधायक से लेकर मंत्री बनने तक का रास्ता दिखाया।
शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए मंत्री सोनू ने कहा कि यही शिक्षा है जिसने दीपक शर्मा जैसे IPS अधिकारी और संजय राणा जैसे सेवानिवृत्त DSP तैयार किए। समारोह में पूर्व SP दीपक कुमार शर्मा और समाज के अन्य प्रमुख नेताओं ने भी शिक्षा की अहमियत पर प्रकाश डाला।



