गिरिडीह के बेंगाबाद स्थित फिटकोरिया मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि राजधनवार से लौट रही मारुति ओमनी को विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी,
जिससे दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में घायल महफूज शाह, हाजी शमसूल, मो. असलम, सरजहान खातून, शकीला खातून, इलियास शाह, कुलसुम खातून समेत अन्य लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजा गया। सभी घायल राजधनवार के निवासी हैं और अंतिम संस्कार से लौट रहे थे।



