गिरिडीह : कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग ने शनिवार को एक दिवसीय जिला उद्यानिकी कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला की शुरुआत जिप अध्यक्ष मुनिया देवी और डीडीसी स्मृति कुमारी ने दीप जलाकर की।
डीडीसी स्मृति कुमारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के लाभ के लिए नई तकनीक और योजनाएं लागू कर रही हैं, ताकि वे फर्टिलाइजर के सही इस्तेमाल से उन्नत खेती कर सकें। नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष कुमार और कृषि अधिकारी आशुतोष कुमार ने भी इस कार्यशाला में भाग लिया, जो किसानों को कृषि के नए तरीके अपनाने के लिए प्रेरित करती है।



