पचम्बा थाना क्षेत्र के परसाटांड से पिछले तीन दिनों से लापता युवक का शव आज सुबह पचम्बा बालिका उच्च विद्यालय के पास नाले में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विकास मल्लाह उर्फ विकास मल्लाह के रूप में हुई है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि विकास 1 फरवरी को स्कूल में प्रसाद बनाने का काम कर रहा था, उसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। परिजनों ने तीन दिनों से उसकी तलाश की थी और कल पचम्बा थाना में आवेदन भी दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



