गिरिडीह : बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को मां सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना की गई। पुजारी सतीश मिश्रा ने षोडशोपचार मंत्रों से स्नान और श्रृंगार कराकर विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई।
इस अवसर पर विद्या भारती योजना के तहत अक्षरारंभ संस्कार आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नौनिहालों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि यह संस्कार विद्यारंभ का हिस्सा है, जिससे बच्चों में नैतिक व सामाजिक गुण विकसित होते हैं। पूजा के बाद बच्चों व अभिभावकों ने प्रसाद ग्रहण किया।



