सोमवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) की जिला कमिटी की उपस्थिति में बक्सीडीह रोड स्थित दिलीप मोटर्स कार्यालय में बस चालक राजेंद्र राम की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी को 4 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया गया। मृतक के परिजनों को पहले एक लाख रुपए की सहायता दी गई थी, जबकि अब दिलीप मोटर्स के मालिक राहुल समानता ने मृतक की पत्नी आरती देवी को 3 लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट सौंपा। इस मौके पर JLKM के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी और विधानसभा प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने कहा कि बस चालक की अचानक मृत्यु से परिवार में गहरा दुख था, लेकिन अब यह राशि उन्हें आर्थिक मदद के रूप में दी गई है।



