गिरिडीह : शहर के मेट्रोर्स गली में नवनिर्मित ओंकारेश्वर श्री शिवालय मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लिए शामिल हुईं।
श्री शिवालय पूजा समिति द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन में तीन दिवसीय पूजा-पाठ, आरती, भजन, हवन और भंडारा रखा गया है। कलश यात्रा ढोल-नगाड़ों के साथ विभिन्न मोहल्लों से गुजरते हुए अरगाघाट उसरी नदी पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरा गया। इसके बाद मंदिर परिसर में कलश स्थापित कर पूजा शुरू की गई।
श्रद्धालु “हर हर महादेव” के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहे। व्यवस्थापक नवीन सिन्हा ने बताया कि सभी के सहयोग से मंदिर निर्माण पूरा हुआ और प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है।



