आज गिरिडीह महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा ‘खेलो भारत’ के तहत नगर खेल कुंभ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुफ़शिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, प्राचार्य अनुज कुमार, डॉ एसपी सिंहा, कृष्णा त्रिवेदी, और विनीता कुमारी ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों में माल्यार्पण किया।
प्रतियोगिता में छात्रा की 7 और छात्र के 8 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच में गिरिडीह कबड्डी एसोसिएशन ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को हराया। फाइनल मुकाबले में छात्र वर्ग में गिरिडीह कबड्डी एसोसिएशन ने डुमरी को हराया, जबकि छात्रा वर्ग में गिरिडीह महाविद्यालय बीएड ने बाजी मारी। इस कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू ने खेलों में भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया, जिससे छात्रों में अनुशासन और सहनशीलता की भावना विकसित हो सके।



