गिरिडीह जिले के गावां वन प्रक्षेत्र में ढिबरा (माइका) के अवैध कारोबार पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया। बेंगाबाद रेंजर सुरेश रजक को गुप्त सूचना मिली कि ढिबरा लदी एक पिकअप गिरिडीह जा रही है, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने वाहन को रोककर जांच की, लेकिन वाहन में ढिबरा से संबंधित कोई कागजात नहीं पाए गए।
मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर फरार हो गया, जबकि वन विभाग की टीम ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में प्रभारी वनपाल दिवाकर तांती सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे।



