गिरिडीह : बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा Save The Girl Child अभियान के तहत कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में निकाले गए इस मार्च में छात्राओं ने “बेटी है अनमोल उपहार, जीवन है उनका अधिकार” जैसे नारे लगाकर समाज को संदेश दिया।
सदर अस्पताल से शुरू होकर टावर चौक तक निकले इस मार्च में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर सिविल सर्जन ने भ्रूण हत्या रोकथाम कानून और बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बेटियों के अस्तित्व की रक्षा, उनके अधिकारों की सुरक्षा और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के लिए समाज को प्रेरित करना था।



